Explore

Search

October 15, 2025 10:02 am

IPL 2025: RCB फैंस से मिली धमकी…….’शिखर धवन के चेले ने बेंगलुरु पहुंचकर दी चुनौती…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL 2025 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अभी तक इस सीज़न के 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. दिल्ली ने अब तक 3 टीमों को धूल चटाई है, लेकिन RCB के खिलाफ यह मुकाबला खतरनाक साबित हो सकता है. हालाँकि, मैच से पहले ही माहौल गरमा चुका है. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है, और उसके खिलाड़ियों में जबरदस्त आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है. दिल्ली की टीम RCB के घर में अपनी जीत की लय बरकरार जारी रखना चाहेगी. इसी कड़ी में, दिल्ली के लिए फिनिशर की भूमिका में खेल रहे युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने बेंगलुरु पहुंचते ही मेजबान टीम को चुनौती दे डाली. इसके बाद RCB और विराट कोहली के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया, कुछ ने तो धमकी भरे कमेंट्स भी किए.

क्या है सही इलाज…….’किडनी में पथरी निकालने के लिए सर्जरी कराएं या दवाएं खाएं…..

RCB फैंस ने आशुतोष को क्या कहा?

आशुतोष शर्मा, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका में खेल रहे हैं, मैच से पहले बेंगलुरु पहुँच चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—”बेंगलुरु, इट्स शो टाइम!” यानि, उनका इशारा साफ था कि वे RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने आए हैं.

हालांकि, RCB के फैंस ने इस चुनौती को हल्के में नहीं लिया. कुछ ने तो सीधे तौर पर कहा कि दिल्ली की जीत की स्ट्रीक यहीं खत्म होगी, जबकि कुछ ने धमकी भरे अंदाज में कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा—करियर खतरे में न डालना.” वहीं, कुछ फैंस ने विराट कोहली का नाम लेकर आशुतोष को अपशब्द कहे.

आशुतोष का शानदार फॉर्म

दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष शर्मा को इस सीज़न3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, और वह अब तक टीम के भरोसे पर खरे उतरे हैं. उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से एक में वह फ्लॉप रहे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने जोरदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था. उस मैच में दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम ने 65 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद आशुतोष ने सिर्फ 31 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी. यह पारी उनकी ताकत को दर्शाती है. मैच से पहले की चुनौती और RCB फैंस की प्रतिक्रिया के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आशुतोष शर्मा मैदान पर अपने शब्दों को सच साबित कर पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच यह टक्कर निश्चित रूप से एक जोरदार मुकाबला साबित होगी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर