IPL 2025: सोमवार 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. मुंबई के खेमे से एक अच्छी खबर आ रही है. चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. 31 वर्षीय पेसर ने बीते दिन इस टीम को ज्वॉइन कर लिया. हालांकि आगामी मुकाबले में वह खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय है. टीम के हेड कोच ने हालिया प्रेस कांफ्रेंस में इस राज से पर्दा उठाया.
MI के लिए अच्छी खबर
आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस के लिए एक खुशखबरी आई है. टीम के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह इस टीम के साथ जुड़ गए हैं. आने वाले मैचों में वह गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. पिछले कुछ महीनों से ये खिलाड़ी लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे थे. वहीं बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी रिकवरी चल रही थी. डॉक्टर ने बुमराह को खेलने की इजाजत दे दी है.
हेड कोच का आया बयान
जसप्रीत बुमराह के आरसीबी के खिलाफ खेलने पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
अंक तालिका में टीम का हाल
मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में आठवें पायदान पर मौजूद है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के 4 मैचों में एक जीत व तीन हार समेत कुल 2 अंक हैं. पांच बार की चैंपियन अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ टकराएगी. मुकाबला उनके होम ग्राउंड में खेला जाएगा. ऐसे में MI को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा. दूसरी तरफ आरसीबी दो जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी होगी.
