auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 9:57 am

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 विशेष जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर पुरुषों ने सोलर कुकिंग कर हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिछले 14 साल की तरह गांव सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर आज 8 मार्च, 2025 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मार्च 8, 2025 जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने आयोजित किया।
कार्यक्रम में जनक दीदी से ससटेनेबल डिवेलपमेंट में प्रशिक्षित और उनसे जुड़े हुए , इंदौर से स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से रोहित अग्रवाल , ज्वलंत शाह के साथ 15 पुरुष – महिलाएं , राहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग श्रीमती की बबीता राहेजा के साथ 8 पुरुष – महिलाएं , लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला , राजेंद्र सिंह , कीर्ति सिकका , राजेन्द्र ओचनी, प्रो राजीव संगल, दिलीप वाघेला, गौरव नागर , भारत सिंह आई टी विशेषज्ञ ,जीवांश, सुनील चौहान और युवा साथियों ने सोलर कुकिंग कर 22 प्रकार के व्यंजन बनाए और महिला-पुरुष समानता ,पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में महिलाओं की परिवार और देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए अपने हाथ से खाना बना कर सभी महिलाओं को सम्मान से परोस कर प्रेरणादायी और विशिष्ट महिला सशक्तिकरण और नवाचार का जश्न मनाया ।
जब भोजन तैयार किया जा रहा था, तब सेंटर की निदेशक डॉ श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन ने बोगनविलिया, पलाश के फूल, पोई, पारिजात के फूल, संतरे के छिलके और चुकंदर प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल होली के रंग बनाने का तरीका सिखाया, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों की रक्षा के लिए प्राकृतिक और गैर-विषाक्त विकल्पों का उपयोग करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
जनक दीदी ने एक बहाई उद्धरण साझा किया “मानवता की दुनिया के दो पंख हैं- एक महिला और दूसरा पुरुष। जब तक दोनों पंख समान रूप से विकसित नहीं होते, पक्षी उड़ नहीं सकता । हम सभी को परस्पर प्रेम और सद्भाव से रहते हुए स्वस्थ और प्रसन्न जीवन जीना, सभी पुरुषों और महिलाओं को महिलाओं को बराबरी पर लाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हालांकि पुरुष महिला समान हैं, लेकिन इस समानता का मतलब एकरूपता नहीं है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए उनमें से किसी को भी एक-दूसरे से खतरा महसूस नहीं होना चाहिए। दोनों को घर, काम करने की जगह, देश और पूरी दुनिया को रहने के लिए बेहतर जगह बनाना है । जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ट्रस्टी वरिष्ठ समाज सेवी श्री वीरेंद्र गोयल जी ने इस अनुठे प्रयास के लिए बहुत प्रशंसा की सभी को बहुत धन्यवाद दिया ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login