Explore

Search

January 22, 2025 7:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Interarch Building Products IPO: 19 अगस्त से ओपन हो रहा इश्यू……..’एंकर निवेशकों से हासिल हुए ₹179 करोड़…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Interarch Building Products IPO: टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 179.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IPO 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। कंपनी का इरादा 600.29 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर बुक में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, मिराए एसेट, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, LC फारोज मल्टी स्ट्रैटेजी फंड और ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विटी ओपन जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज, लाइफ इंश्योरेंस, आर्यभट्ट ग्लोबल एसेट्स फंड, कार्नेलियन कैपिटल कंपाउंडर फंड और सोसायटी जनरल ने भी पैसे ​लगाए। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 19,94,288 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। इस कुल एलोकेशन में से 7,16,592 शेयर, 8 स्कीम्स के जरिए अप्लाई करने वाले 3 डॉमेस्टिक म्यूचुअल फंड हाउसेज को एलोकेट किए गए हैं।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Interarch Building Products IPO के लिए प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 16 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी। IPO में 200 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से 44.48 लाख शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS की वैल्यू IPO के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 400.29 करोड़ रुपये रहेगी। OFS के माध्यम से इनवेस्टर OIH Mauritius अपने पूरे 17,97,600 शेयर बेचकर कंपनी से एग्जिट करेगी।

कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स के इंस्टॉलेशन और इरेक्शन के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ऑन साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज की पेशकश करती है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाल इनकम का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्चों, सिस्टम अपग्रेड्स, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

IPO ओपन होने से पहले Interarch Building Products के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 900 रुपये से 310 रुपये या 34.44% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस आधार पर शेयर 1222 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Interarch Building Products की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023 में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 34.6% की वृद्धि दर्ज की और यह 1,123.93 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वर्ष में कंपनी ने 834.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। वित्त वर्ष 2023 में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 375.54% बढ़कर 81.46 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 17.13 करोड़ रुपये था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर