आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 13.2 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन, बढिया तिमाही नतीजों के बावजूद इंफोसिस शेयर में आज इंट्राडे में दो फीसदी तक की गिरावट आई. इससे पता चलता है कि अभी यह आईटी दिग्गज कंपनी मुश्किलों से पूरी तरह उबर नहीं पाई है. साल 2025 में अब तक यह शेयर 23 फीसदी गिर चुका है तो सालभर में इसकी कीमत 26 फीसदी डाउन हुई है.
तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस शेयर पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. मोतीलाल ओसवाल ने जहां इंफोसिस शेयर की ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है, वहीं नोमुरा ने इसे खरीदने की राय निवेशकों को दी है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी इंफोसिस पर खरीदने की सलाह दी है और 1620 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक पर ‘Hold’ रेटिंग दी है और 1,675 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
इंफोसिस शेयर टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस शेयर का टारगेट प्राइस 1650 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस से करीब 12 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज के अनुसार, आईटी दिग्गज कंपनी अभी भी पूरी तरह मुश्किलों से बाहर नहीं आई है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंफोसिस की तरफ से दिया गया संशोधित रेवेन्यू मार्गदर्शन (Revenue Guidance) अब भी वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में धीमी वृद्धि की ओर इशारा करता है.
नोमुरा ने इंफोसिस शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है. साथ ही स्टॉक पर 1,720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. पहले यह 1,730 रुपये था. इस तरह, शेयर 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज ने लार्ज कैप भारतीय आईटी सेक्टर में इंफोसिस को अपनी टॉप पिक के रूप में दोहराया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में डॉलर के आधार पर 4.1 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करेगी. इसमें लगभग 40 बेसिस पॉइंट की वृद्धि अधिग्रहणों से होगी.
कैसे रहे Infosys Q2 नतीजे ?
इंफोसिस ने सभी बाजारों और व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 13.2 फीसदी बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये रहा. बड़े सौदे और आगे के ऑर्डर को देखते हुए कंपनी ने आय अनुमान को बढ़ा दिया है. इन्फोसिस की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये रही जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र का योगदान रहा.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप