Explore

Search

December 27, 2024 6:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

औचक निरीक्षण से मिले संकेत…..’CM भजनलाल बजट में कर सकते है ये बड़ी घोषणा…..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यमंत्री शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक शहर में घूमे। वे सबसे पहले अजमेर रोड पर तैयार हो चुके हीरापुरा बस टर्मिनल पहुंचे। काम को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो काम बचा हुआ है, उसको पूरा कराएं। ताकि 15 अगस्त तक इसका उद्घाटन किया जा सके। इसके बाद वे मेट्रो के फेज-1डी के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। मेट्रो अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। यहां से वे सांगानेर स्थित खुली जेल पहुंचे, यहां बन रहे 300 बैड के अस्पताल के बारे में जानकारी ली।

Monsoon Health Tips: हेल्थ को हो सकते हैं नुकसान……’भूलकर भी बारिश के दिनों में न खाएं ये सब्जियां…..

आरयूएचएस में भी आएं मरीज

आरयूएचएस का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से फीडबैक भी लिया मुख्यमंत्री ने भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि यहां मरीज कम आते है। हमें यहां पर मरीज लाने के लिए प्रयास करने चाहिए। ताकि, सवाई मानसिंह अस्पताल का भार कम किया जा सके। एसएसएम में दूसरे राज्यों से मरीज आते हैं, इस वजह से वहां दबाव ज्यादा रहता है।

फिर और बढ़ेगा ट्रैक

अभी फेज-1डी 1.35 किमी का है। मुख्यमंत्री ने इस फेज को बढ़ाकर बस टर्मिनल तक ले जाने की बात कही है। यदि ऐसा हुआ तो करीब 2.5 किमी का ट्रैक और बढ़ जाएगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा आने वाले वर्षों में लोग सीधे शहर के दूसरे हिस्सों में आ-जा सकेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर