Explore

Search

October 8, 2025 9:17 am

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, वर्ल्ड कप 2025 में अजेय रिकॉर्ड 12-0

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पहले एशिया कप, अब वर्ल्ड कप… संडे बना पाकिस्तानियों के लिए बैड डे, टीम इंडिया ने चार बार सिखाया सबक

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वूमेन्स ओडीआई में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारतीय टीम की महिला वर्ल्ड कप 2025 में ये लगातार दूसरी जीत रही. अब भारतीय टीम 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करने जा रही है.

भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर भी लगातार परास्त कर रहा है. अब आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से धो दिया. 5 अक्टूबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 248 रनों का टारगेट सेट किया था. ये टारगेट पाकिस्तानियों के लिए पहाड़ सरीखा साबित हुआ. पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर ही ढेर हो गई.

देखा जाए तो भारत ने बैक टू बैक चार रविवार (संडे) को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान के लिए हर रविवार किसी दुःस्वप्न से कम नहीं रहा है. 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर- इन तीनों तारीखों को भारत ने मेन्स एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को पटखनी दी. अब, 5 अक्टूबर को भारतीय टीम ने WOMEN CRICKET में पाकिस्तान को मात दिया. यानी भारत ने लगातार चौथे रविवार जीत का परचम लहराया है.

14 सितंबर को भारतीय पुरुष टीम ने  ASIA CUP 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से परास्त किया. फिर 21 सितंबर को पाकिस्तानी टीम भारत के हाथों सुपर-चार मुकाबले में 6 विकेट से पिटी. इसके बाद 28 सितंबर को एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भी पाकिस्तान पर भारत की जीत की मुहर लगी. भारत ने पाकिस्तान को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराकर एशिया कप टूर्नाेमेंट कुल 9वीं बार जीता.

टूर्नामेंट बदला, लेकिन नतीजा नहीं बदला
अब टूर्नामेंट बदला… टीम बदली, लेकिन भारत का शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम एक बार फिर सरेंडर कर गई. WOMEN CRICKET  वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया. खास बात यह है कि वूमेन्स ओडीआई में भारत की पाकिस्तान पर ये लगातार 12वीं जीत रही. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है, जिसके चलते स्कोर 12-0 हो चुका है.

हर बार कहानी एक जैसी रही है. एक तरफ जोश, आत्मविश्वास और जज्बा से भरी भारतीय टीम, दूसरी ओर बिखरती नजर आई पाकिस्तानी टीम. भारतीय महिला टीम ने इस ऐतिहासिक जीत से पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत और मजबूत कर ली है. यह प्रदर्शन बताता है कि चाहे पुरुष हों या महिलाएं, पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम हमेशा शेर साबित हुई है.

महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का अहम योगदान रहा. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रांति ने 10 ओवर्स में 20 रन खर्च किए और उन्होंने तीन सफलताएं हासिल कीं. इससे पहले भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में हरलीन देयोल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया. हरलीन ने 46 रनों की सधी पारी खेली. वहीं ऋचा ने सिर्फ 20 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर