Explore

Search

December 25, 2025 12:31 am

Indian Women Team T20 Asia Cup: इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान…..! T20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान…..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से खेला जाना है और इसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खूब रन बनाए हैं। टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं 4 प्लेयर्स को रिजर्व में रखा गया है।

एशिया कप के लिए टीम में शामिल किए गए दो विकेटकीपर

भारतीय टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को जगह मिली है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही हैं। टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष और उमा छेत्री को मौका मिला है। वहीं शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी शानदार बल्लेबाजों को भी चांस मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा रही अमनजोत कौर और शबनम शकील को एशिया कप के लिए शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है।

जानें पूरी बात: 120 अरब डॉलर स्वदेश भेजे; विदेशों में रह रहे भारतीयों ने देश के लिए खोला पिटारा….

भारत ने 7 बार जीता है टूर्नामेंट

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को  चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी। सभी मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है।

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर