Explore

Search

October 15, 2025 1:15 am

Indian Railway: बदल जाएगी कई ट्रेनों की टाइमिंग……..’नए साल में यात्रियों को मिलेगा तीन नई ट्रेनों का तोहफा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Train Time Table News: दिसंबर का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है. नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. देश की लाइफलाइन कहे जाने वाले भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल भी जनवरी 2025 में जारी हो जाएगा. जिसमें मुरादाबाद रूट से होकर जाने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव होगा. रेलवे की तरफ से इसको लेकर तैयारियां लगभग फाइनल हैं. ट्रेनों के नये शेड्यूल की सिस्टम में फीडिंग की जा रही है. हालांकि किन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव होगा, इसकी ऑफिशियल अपडेट अभी सामने नहीं आई है.

Bigg Boss 18: पोस्ट कर जताया प्रशंसकों का आभार…….’बिग बॉस 18′ से बाहर आते ही हनुमान मंदिर पहुंचे तजिंदर बग्गा…….

मिल सकती है 3 नई ट्रेनों की सौगात

नए साल में मुरादबाद मंडल को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. जिसमें दो अमृत भारत एक्सप्रेस (दिल्ली-दरभंगा और अमृतसर-सहरसा) भी शामिल हैं. ये ट्रेनें दिल्ली और पंजाब से बिहार के बीच चलाई जा सकती हैं. जानकारी के अनुसार जोनल मुख्यालयों से इनको चलाने के लिए रूट प्लान और टाइम टेबल की जानकारी मांगी गई है. जिसके बाद रेलबे बोर्ड इसको अनुमति दे सकता है.

दो अमृत भारत ट्रेनें शामिल

पिछले महीने रेलवे की हाईलेवल मीटिंग में 26 अमृत भारत ट्रेनों को चलने पर चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में तीन और उत्तर रेलवे को दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. अमृत भारत ट्रेन में जनरल कोच और सामान्य स्लीपर कोच होते हैं. इन ट्रेनों में लोगों को सहूलियत यह है कि रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होती है. अगर ये ट्रेन चलती हैं तो मुरादबाद मंडल के लोगों को फायदा मिलेगा.

टनकपुर स्पेशल ट्रेन हो सकती है नियमित

इसके अलावा उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो बाबा खाटू श्याम के दरबार जाना चाहते हैं. दरअसल, टनकपुर से दौराई के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.रेलवे इसे नियमित करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से भी इसको लेकर अनुमति मिल चुकी है. अब पूर्वोत्तर रेलवे के हरी झंडी दिखाने का इंतजार बाकी है. यह ट्रेन टनकपुर से बरेली और मुरादाबाद होते हुए ट्रेन चलाई जा सकती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर