Explore

Search

December 6, 2025 10:48 pm

भारतीय कप्तान रोहित बोले- राहुल को हमने जैसा कहा, वे उस हिसाब से खेले हैं…………’सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार और हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित से जब टीम इंडिया को हराने को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा-

सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले कोच गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, यह अच्छा है कि हमने तेज गेंदबाजों की तारीफ करना शुरू कर दिया है। ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के स्पिनर्स के बारे में गंभीर ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में इतनी काबिलियत है कि वह किसी भी स्पिन यूनिट का सामना कर सकती है।’

जानें क्या है इल्युमिनाटी की कहानी……….’सिंगर दिलजीत दोसांझ ने क्यों रखा कॉन्सर्ट का नाम Dil-luminati

हम चाहते है राहुल हर गेम खेले: रोहित 

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर भी बात की। राहुल ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। पहले मुकाबले में चोट के बाद वह बाहर हो गए थे। रोहित ने कहा, हर किसी को अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। हम चाहते थे कि वह हर गेम खेले, केएल राहुल को हमने जैसा कहा है, वे उस हिसाब से खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वैसे खेलेंगे, जहां से उन्होंने अपना पिछला मैच छोड़ा था।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का खेलना मुश्किल

भारत की आखिरी सीरीज में पंत और के एल राहुल के चोटिल होने की वजह से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला था। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया था। ऐसे में दोनों प्लेयर्स के वापस आने पर इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है।

‘दलीप ट्रॉफी का फायदा मिलेगा’ 

भारतीय कप्तान रोहित ने से जब टीम के कई के प्लेयर्स लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, इस पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, मार्च 2024 में आखिरी टेस्ट मुकाबला हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लंबे समय के बाद वापसी करने का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ऐसा पहले भी हुआ है। हम इस सिचुएशन में आसानी से ढल जाएंगे, चेन्नई में इसी वजह से एक छोटा कैंप लगाया गया था। जो खिलाड़ी लंबे समय से नहीं खेले हैं, वह दलीप ट्रॉफी खेलकर यहां पहुंचे हैं।

सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे संबंध- गंभीर 

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद कॉन्फिडेंस से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे।’

‘पंत हमारे मैच विनर’ 

गौतम गंभीर ने पंत के सवाल पर कहा, ‘पंत हमारे लिए मैच बना सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि पंत कितने अटैकिंग प्लेयर हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए अच्छा है। वे टीम मैन की तरह खेलते हैं।’

पहले टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर