Explore

Search

January 28, 2026 8:06 am

पाकिस्‍तान के ‘इस्‍लामिक NATO’ की भारत निकालेगा हवा, UAE के साथ हुई ऐसी डील, सऊदी अरब और तुर्की हो जाएंगे बेबस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: 19 जनवरी 2026 को UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (MBZ) ने महज 3 घंटे की सरप्राइज विजिट पर दिल्ली पहुंचकर PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस ब्रदरली मुलाकात में भारत ने पाकिस्तान की ‘फाइटर जेट डिप्लोमेसी’ और संभावित ‘इस्लामिक NATO’ (पाकिस्तान-सऊदी-तुर्की तिकड़ी) को करारा जवाब दे दिया! दोनों देशों ने रणनीतिक रक्षा साझेदारी पर Letter of Intent (LoI) साइन किया, जो जल्द फुल फ्रेमवर्क एग्रीमेंट बनेगा।

प्रमुख हाइलाइट्स ऑफ द डील 🚀

  • रणनीतिक डिफेंस पार्टनरशिप: डिफेंस इंडस्ट्री कोलैबोरेशन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, जॉइंट डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, काउंटर-टेररिज्म, स्पेशल ऑपरेशंस और इंटरऑपरेबिलिटी पर फोकस। नियमित मिलिट्री एक्सरसाइज और संवाद को और मजबूत किया जाएगा।
  • ट्रेड टारगेट: 2032 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर $200 बिलियन (लगभग ₹18 लाख करोड़+) पहुंचाने का ऐलान! 2024-25 में ट्रेड पहले ही $100 बिलियन पार कर चुका है।
  • अन्य बड़े करार: $3 बिलियन का LNG डील (HPCL-ADNOC), स्पेस कोऑपरेशन (IN-SPACe और UAE Space Agency), सिविल न्यूक्लियर (लार्ज रिएक्टर्स + SMRs), AI, एडवांस्ड कंप्यूटिंग और Dholera SIR में निवेश।
  • आतंकवाद पर सख्त संदेश: दोनों ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म, टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की निंदा की। FATF के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमति।

यहां PM मोदी ने एयरपोर्ट पर ‘भाई’ MBZ का स्वागत किया – ये गर्मजोशी भारत-UAE के स्पेशल बॉन्ड को दिखाती है!

भाजपा मुख्यालय में पहुंचने लगे पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन के आधिकारिक एलान से पहले पार्टी मुख्यालय में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी तक भाजपा मुख्यालय पहुंचने लगे हैं। 10:29 AM, 20-Jan-2026 creat news hindi

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर