Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:16 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

India Vs Zimbabwe 5th Match LIVE Score Update: पराग आउट…….’जिम्बाब्वे की वापसी भारत को दिया चौथा झटका……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स में हो रहा है, जिसमें जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड:

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 यशस्वी जायसवाल  क्लीन बोल्ड  सिकंदर रजा 12  1-13
अभिषेक शर्मा कैच- क्लाइव मडांडे ब्लेसिंग मुजारबानी 14 2-38
शुभमन गिल कैच- सिकंदर रजा रिचर्ड नगारवा 13 3-40

 

भारतीय प्लेइंग-11 में हुए कई बदलाव

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं. कप्तान गिल ने बताया है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रियान पराग की एंट्री हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को बाहर किया है. जबकि जिम्बाब्वे टीम में टेंडाई चतारा की जगह ब्रेंडन मावुता को जगह दी है.

सेक्स के लिए क्या ‘सहमति की उम्र’ 18 साल से कम करनी चाहिए……

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 12 टी20 मैच हुए हैं. इन मैचों में से भारत ने 9 जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है.

जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 12
भारत जीता: 9
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और ब्रेंडन मावुता.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर