Explore

Search

January 16, 2026 11:09 pm

India vs Pakistan: बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी…….’Champions Trophy मैच को लेकर सब कुछ फाइनल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 मैच को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी इस आईसीसी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए तैयार है। इस बीच खबर है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की डेट, वेन्यू और अन्य चीजें फिक्स हो गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और टूर्नामेंट की मेजबान पीसीबी की ओर से अब इस बारे में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट खेला जाना है।

रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है। पाकिस्तान में ज्यादातर मैच होंगे, जबकि इंडिया के तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच यूएई के दुबई में आयोजित होने की उम्मीद है। ऐसे में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लीग फेज का मैच भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार 23 फरवरी को ये मैच आयोजित होगा। दुबई में इंडिया और पाकिस्तान पहले भी एशिया कप और वर्ल्ड कप का मैच खेल चुके हैं।

जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान में शेख नाहयान अल मुबारक से मुलाकात की, जो यूएई के मंत्री हैं और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख हैं। नकवी और मुबारक ने मिलकर इसे अंतिम रूप दिया है। जल्द इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, “पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना है।”

इंडिया और पाकिस्तान यूएई में अपना लीग मैच खेलेंगे, जबकि इंडिया को ग्रुप फेज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होना है। 23 फरवरी को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला है। भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा और पाकिस्तान को दो लीग मैच अपनी सरजमीं पर खेलने हैं। एक सेमीफाइनल पाकिस्तान में और एक सेमीफाइनल यूएई में खेला जा सकता है। इसके अलावा अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी यूएई में खेला जाएगा और अगर भारत बाहर हो जाता है तो फिर फाइनल लाहौर में शिफ्ट किया जा सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर