auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 5, 2025 12:50 pm

India vs England 5th Test: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास…….’भारत की 6 रन से ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया. यह मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला गया, जिसमें आखिरी दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार और ऐतिहासिक पल दिया है. सिराज के शानदार गेंदबाजी ने कई बार जोश से भरे हुए तालियां बजाने पर मजबूत भी किया.

मोहम्मद सिराज बने जीत के हीरो

टीम इंडिया की इस शानदार जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा मोहम्मद सिराज का, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. सिराज ने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए, जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा है. मैच के बाद सिराज ने कहा, “मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं कि किसी भी स्थिति से मैच निकाल सकता हूं.” उनकी इस जुझारू सोच ने भारत को मुश्किल समय में जीत दिलाई.

घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……

कैसे जीता भारत ने यह मुकाबला?

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था और टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे, जबकि उसके हाथ में 4 विकेट बाकी थे. लेकिन पांचवें दिन भारत ने जबरदस्त गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके और सिराज ने बाकी बचे बल्लेबाजों को निपटाया. इंग्लैंड की पारी 367 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम कर लिया.

Woakes की बहादुरी भी काम ना आई

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, जो कंधे की चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं थे, नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए. उनका हाथ पट्टी में बंधा हुआ था, लेकिन उन्होंने संघर्ष किया. हालांकि भारत के गेंदबाजों के आगे वो टिक नहीं सकें.

सीरीज का पूरा हाल
  • 1st Test (लीड्स): इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता
  • 2nd Test (बर्मिंघम): भारत ने 336 रन से बड़ी जीत दर्ज की
  • 3rd Test (लॉर्ड्स): इंग्लैंड ने 22 रन से रोमांचक जीत पाई
  • 4th Test (मैनचेस्टर): मैच ड्रॉ रहा, भारत ने आखिरी दिन दम दिखाया
  • 5th Test (ओवल): भारत ने 6 रन से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की
मैच का स्कोर कार्ड
  • भारत: 224 और 396
  • इंग्लैंड: 247 और 367 ऑलआउट (Joe Root 105, Harry Brook 111, Ben Duckett 54; मोहम्मद सिराज 5/104, प्रसिद्ध कृष्णा 4/126)
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login