Explore

Search

October 17, 2025 12:36 pm

भारत-न्यूजीलैंड: ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट की भी हंसी छूट गई…….’पंत को रन आउट से बचाने के लिए कूदने लगे सरफराज…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर उस वक्त अजीबोगरीब माहौल बन गया, जब ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे। पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत और सरफराज खान तेजी से बना बना रहे थे जबकि कीवी टीम इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। इस बीच मेहमानों के पास ऋषभ पंत को आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन सरफराज के एनिमेटेड हस्तक्षेप ने ऐसा नहीं होने दिया।

World Mental Health Day: एंजायटी, डिप्रेशन से मिलेगा छुटकारा……’अच्छी मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स…..

 

हंसने लगी पूरी भारतीय टीम

दरअसल, मैट हेनरी की गेंद पर लेट कट खेलने के बाद सरफराज ने एक रन लिया लेकिन पंत शायद दूसरा रन चाहते थे। सरफराज खान ने खतरा भापकर फौरन मना कर दिया। मगर ऋषभ पंत बॉल की तरफ देख रहे थे, ऐसे में सरफराज खान पिच पर कूद-कूदकर ऋषभ पंत को न भागने के लिए मनाने लगे। सरफराज खान का कूदना देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम खुद को हंसने से रोक नहीं पाई। पंत भाग्यशाली रहे कि डेरिल मिचेल स्टंप्स से काफी आगे थे जबकि थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मजे लेते हुए कहा, ‘सरफराज खान यहां रेन डांस कर रहे हैं..।

एक ही मैच में 0 और शतक

इस बीच सरफराज ने चौथ दिन की सुबह अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने केवल 110 गेंदों में इस मील के पत्थर हासिल किया। टिम साउदी की गेंद पर बैकफुट से कवर्स की ओर शानदार पंच पर चौके से सरफराज खान ने अपना शतक पूरा किया था। सरफराज खान ने खुशी से दहाड़ते अपना बल्ला भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाते नजर आए। इस तरह वह टेस्ट इतिहास में एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाने वाले 22वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। फिटनेस समस्या के कारण इस मैच में बाहर बैठे शुभमन गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी ऐसा ही कारनामा किया था।

बारिश के चलते जल्दी हुआ लंच

इससे पहले रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 356 रन की बड़ी बढ़त ले ली थी हालांकि, भारत ने सरफराज के शतक के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय टीम लंच तक तीन विकेट खोकर 344 रन बना चुकी है। बारिश के चलते लंच जल्दी लेना पड़ा। न्यूजीलैंड के पास अब सिर्फ 12 रन की ही लीड बची हुई है।

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर