Explore

Search

October 16, 2025 4:15 pm

IND vs NZ Final: फाइनल में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड…….’चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने रचा इतिहास…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Team India Champion Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला था. उसने इसके जवाब में 49 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. भारत की यह जीत ऐतिहासिक रही. टीम इंडिया फाइनल मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए.

टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. भारतीय टीम किसी एक वेन्यू पर बिना हार के लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है. उसने यहां लगातार कुल 10 मैच जीते हैं. अगर पिछले 11 मैचों की बात करें तो एक मैच टाई हुआ है. हालांकि न्यूजीलैंड भी संयुक्त रूप से नंबर एक पर है. उसने डूनेडिन में 10 मैच जीते हैं. भारत ने इंदौर में लगातार 7 मैच जीते हैं.

Food in Plastic Utensils: आपकी यह आदत आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होगी! क्या आप भी प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाते हैं……

भारत ने की ऑस्ट्रेलिया से बराबरी, फिर भी एक कदम आगे –

टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार ये खिताब जीते हैं. भारत ने 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में खिताब जीता था. हालांकि भारत 2002 में संयुक्त विजेता बन चुका है. लिहाजा वह ऑस्ट्रेलिया से एक कदम आगे है.

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में स्पिनर्स ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड –

दुबई में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. इस मुकाबले में स्पिनर्स ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्पिनर्स ने आईसीसी टूर्नामेंट के किसी वनडे मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में स्पिनर्स ने कुल 73 ओवर फेंके हैं. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 65.1 ओवर स्पिनर्स ने फेंके थे. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर