Explore

Search

October 15, 2025 2:01 pm

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में तो गजब हो गया……’विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का फैंस पर कोई असर नहीं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच लीड्स में हो गया है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लिया है. विराट और रोहित के इस फैसले ने टेस्ट क्रिकेट के फैंस को एक बड़ा झटका दिया था. जिसके बाद माना जा रहा था कि इनके रिटायरमेंट का असर भारत-इंग्लैंड सीरीज पर पड़ सकता है. लेकिन लीड्स में तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है.

Sonia Gandhi Health Update: जानें लेटेस्‍ट अपडेट……’अब कैसी है सोनिया गांधी की तबीयत!

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में तो गजब हो गया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच ने क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, और स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ इसकी गवाही दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों के सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. स्टेडियम की कुल क्षमता 18,000 फैंस की है, और चौथे दिन (सोमवार) के लिए अब तक 13,000 टिकट बिक चुके हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट का जुनून आज भी कायम है. टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से यहां के फैंस का भरपूर समर्थन मिलता रहा है, और इस बार भी यह सिलसिला जारी है.

मैदान पर दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, और दर्शक दीर्घा में भारतीय और इंग्लिश फैंस का जोश देखने लायक है. भारतीय फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए तिरंगे झंडे लहराते नजर आ रहे हैं, तो इंग्लैंड के फैंस भी पूरे उत्साह के साथ अपनी टीम का साथ दे रहे हैं. यह नजारा टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. टेस्ट क्रिकेट ने आज भी क्रिकेट फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई हुई है. जैसे-जैसे यह टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है. अगर मुकाबला 5वें दिन तक जाता है तो फैंस की भारी भिड़ देखने को मिल सकती है.

टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन

लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाने में कामयाब रही. शुभमन गिल 127 रन और ऋषभ पंत 57 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को दमदार शुरुआत देने का काम किया. केएल राहुल ने 42 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की पारी खेली. हालांकि, टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन अपनी पहली पारी में खाता नहीं खोल सके.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर