Explore

Search

January 29, 2026 1:46 am

भारत ने चीन को पछाड़कर बनाया चावल उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारत ने चावल के उत्पादन में चीन को पीछे छोड़ दिया है और अब विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन गया है।

मंत्री ने कहा, “भारत ने चावल उत्पादन में चीन को पीछे छोड़कर विश्व में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत का चावल उत्पादन 150.18 मिलियन टन पहुंच गया है, जबकि चीन का उत्पादन 145.28 मिलियन टन है।” उन्होंने इस उपलब्धि को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह भारत की कृषि क्रांति का प्रतीक है।

शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा विकसित 25 फसलों की 184 नई उच्च उपज वाली किस्मों का विमोचन करते हुए यह घोषणा की। इन नई किस्मों में जलवायु प्रतिरोधी, उच्च पैदावार वाली और कीट-रोग प्रतिरोधी विशेषताएं हैं, जो किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगी।

मंत्री ने आगे कहा, “भारत अब भोजन की कमी वाले देश से बदलकर वैश्विक खाद्य प्रदाता बन गया है। हम विदेशी बाजारों में चावल की आपूर्ति कर रहे हैं और देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार है, जो खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है।”

उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से दालों और तिलहन की उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया ताकि भारत इनमें आत्मनिर्भर बने। चौहान ने यह भी निर्देश दिया कि नई किस्मों के बीज जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाए जाएं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर