Explore

Search

October 18, 2025 1:41 am

भारत और इंग्लैंड: बिना खेले हो गया उलटफेर…….’ऋषभ पंत को एजबेस्टन टेस्ट से ठीक पहले मिली बड़ी खुशखबरी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसकी नजर सीरीज में वापसी करने पर मिली है. इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट से ठीक पहले ऋषभ पंत को एक बड़ा फायदा हुआ है.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

ऋषभ पंत को मिली बड़ी खुशखबरी

दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. इसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तगड़ा फायदा हुआ है. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक (134 और 118) जड़े थे. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंचा दिया था. वहीं, अब एजबेस्टन टेस्ट से पहले वह छठे नंबर पर पहुंच गए.

पंत ने 801 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है. बता दें, ऋषभ पंत के छठे नंबर पर पहुंचने की वजह टेम्बा बावुमा हैं. दरअसल, हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी, लेकिन टेम्बा बावुमा इस मैच का हिस्सा नहीं थे. जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में नुकसान का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वह छठे से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं और पंत को एक स्थान का फायदा हुआ है.

पहले स्थान पर बरकरार जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है. हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और 53* रनों की पारी खेलने वाले रूट 889 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं. उनके साथी हैरी ब्रूक 874 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, ट्रेविस हेड तीन स्थानों की छलांग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं.

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर