Explore

Search

November 14, 2025 1:30 am

IND w vs ENG w: पहली बार इंग्लैंड को हराकर जीती टी20 सीरीज……’भारतीय महिला टीम ने खत्म किया 19 साल का सूखा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में इतिहास रच दिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार महिला टी20 सीरीज जीती है। भारत ने मैनेचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही उसने 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई और इतिहास रचा।

सीरीज का अंतिम टी20 मैच शनिवार 12 जुलाई 2025 को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने 2026 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर खेली गई हर महिला टी20 सीरीज में हारती रही थी। इस तरह भारत ने 19 साल का सूखा खत्म किया।

एक्सपर्ट से जानें सच……’कैल्शियम से जुड़े इन मिथकों पर आसानी से लोग कर लेते हैं भरोसा…….

भारत की बेहतरीन जीत में उसकी स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। जहां राधा यादव (2/15), श्री चरणी (2/30) और दीप्ति शर्मा (1/29) ने 5 विकेट लिए और मेजबान टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन पर ही रोक दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (31रन) और स्मृति मंधाना (32 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 56 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। भारत ने 18गेंद शेष रहते 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राधा यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर