Explore

Search

November 13, 2025 2:57 am

IND vs SL 1st T20I: फैंस ने गंभीर के इस फैसले पर उठाई उंगली………”यह तो टैलेंट की बर्बादी करने जैसा है”

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ, तो आम से लेकर खास तक के आकर्षण का केंद्र डगआउट में बैठे हुए नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हुए थे. आलोचकों की तीखी नजरें गौतम के फैसलों पर थी. टॉस के समय वॉशिंगटन को बाहर बैठाने से गौतम की ‘गंभीर’ रणनीति सामने आई. बल्लेबाजों ने मिले पहले बल्लेबाजी के न्योते को दोनों हाथों से भुनाते हुए 213 का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन इसी दौरान गंभीर का एक ऐसे फैसला सामने आया, जो समीक्षकों सहित किसी को भी पसंद नहीं आया, तो वहीं फैंस ने तो इस फैसले पर उंगली उठा दी.

Health Tips: बॉडी भी रहेगी हेल्दी………’रात के खाने में इन 4 फूड्स को खाना छोड़ दो, बिना डाइटिंग और जिम के तेजी से घटेगा वजन……..’

और यह फैसला था लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह से पहले रियान पराग को बैटिंग के लिए भेजना. रिंकू नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे. निश्चित रूप से इस नंबर पर उन्हें खिलाना या न खिलाना एक जैसी बात है. नतीजा यह रहा कि असर उनकी बैटिंग पर भी पड़ा क्योंकि उनके हिस्से में न के बराबर ही गेंद आईं. जब वह बैटिंग के लिए उतरे, तो टीम इंडिया के हिस्से की 11 गेंद बाकी तीं. रिंकू सिर्फ दो ही गेंद खेलकर आउट हो गए. बहरहाल, कुल मिलाकर फैंस को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर