Explore

Search

October 16, 2025 10:32 pm

IND vs SA: जाने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11……….’दूसरे टी20 संजू सैमसन हो जाएंगे बाहर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs SA 2nd T20I Indian Team Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया जीत चुकी है. अब दूसरा टी20 आज यानी 10 नवंबर (रविवार) को गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. मुकाबले में टीम इंडिया जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी. तो क्या पहले टी20 में शतक लगाने वाले संजू सैमसन का दूसरे मुकाबले से पत्ता कट जाएगा? आइए जानते दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

Wedding Card: दावत में आने से पहले सोच में पड़ गए मेहमान…….’शादी के कार्ड पर मुस्लिम परिवार ने छपवाई ऐसी चीज…..

अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा एक बार फिर दिख सकते हैं. संजू ने पहले टी20 में शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं अभिषेक शर्मा पहले मुकाबले में सस्ते में निपट गए थे. हालांकि उन्हें दूसरे टी20 में एक बार फिर मौका दिया जा सकता है.

वहीं मिडिल ऑर्डर की शुरुआत एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हो सकती है और नंबर चार पर तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं. पांच नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद नंबर छह पर फिनिशर रिंकू सिंह दिख सकते हैं. फिर इसके बाद नंबर सात पर खेलने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

बॉलिंग अटैक में हो सकता है बदलाव

फिर बॉलिंग अटैक में स्पिनर रवि बिश्नोई आठवें नंबर पर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नौवें नंबर पर दिख सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया दूसरा टी20 में तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी जा सकती है. ऐसे में बिश्नोई की जगह यश दयाल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं.

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर