Explore

Search

October 8, 2025 12:52 pm

IND vs PAK: क्योंकि…’, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन की एक और गीदड़भभकी………’पाकिस्तान के लिए भारत में खेलना संभव नहीं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की एक और गीदड़भभकी सामने आई है। नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए भविष्य में किसी टूर्नामेंटों के लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक उनकी टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने इस स्थिति को असमान करार दिया।

BB 18: नेशनल टीवी पर जमकर हुई लड़ाई………’भाईचारे का डंका बजाने वाले इन दो कंटेस्टेंट की दोस्ती हुई खत्म……

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद

बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी का भाग्य अधर में लटक गया है। टूर्नामेंट को किसी और देश में आयोजित किए जाने पर भी बातचीत चल रही है। आईसीसी ने अंतिम निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान टीम को लेकर नकवी का बयान

इस बैठके से पहले नकवी ने कहा, ‘यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दें।’ नकवी बुधवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के लिए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने कहा- हमारे यहां ऐसी असमान स्थिति नहीं हो सकती।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर नकवी का यू टर्न
हालांकि, नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल अपनाने को लेकर यू टर्न लिया। पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को कभी स्वीकार नहीं करेगा। पिछले साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में ही खेला गया था। भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी मैच पाकिस्तान में आयोजित किए गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी यही प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर पहले इनकार करने के बाद अब पाकिस्तान ने यू टर्न ले लिया है।
जय शाह के चेयरमैन बनने पर नकवी का बयान

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे।’ नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि एक बार जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और यही उन्हें करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों पर विचार करना चाहिए।’ ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी, लेकिन नकवी इस पर अड़े रहे। नकवी ने कहा कि ऐसे सभी फैसलों और आईसीसी बैठक के नतीजों से पाकिस्तान सरकार को अवगत कराया जाएगा, जो अंतिम फैसला लेगी।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर