Explore

Search

March 14, 2025 11:06 am

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक…….’भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रनों का टारगेट…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड को अब इस मैच को जीतने के लिए 250 रन बनाने होंगे।

मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 30 के स्कोर तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। यह विराट के वनडे करियर का 300वां मैच था जिसमें वो सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई।

अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई

अय्यर 98 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए तो अक्षर ने 61 गेंदों में 42 रन बनाए। नंबर छह पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 29 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। अंत के ओवर में हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए। हार्दिक 45 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी रहे, उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर