Explore

Search

November 13, 2025 6:31 pm

IND vs NZ: बीसीसीआई ने साझा किया……..’गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने केएल राहुल को नेट्स पर फेंकी गेंद……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर केएल राहुल को गेंद फेंकी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोर्कल राहुल के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने वाले मोर्कल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने करीब एक साल के बाद गेंदबाजी की है।

मोर्कल ने बताया कि नेट्स में गेंदबाजी करते समय उन्होंने चोट से बचाव को ध्यान में रखा। केएल राहुल का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं चला था जिस कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। राहुल पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए थे। राहुल अब दूसरे मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है, विशेषकर तब जब सरफराज खान ने पहले मैच में अपना प्रभाव छोड़ा है। शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं और उनकी वापसी के बाद यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन सरफराज की जगह राहुल को टीम में मौका देता है या नहीं।

Kiwi Benefits: आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान……’Kiwi खाने के क्या हैं फायदे….

सहायक कोच रियान डस्काटे ने कहा था कि टीम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी। उन्होंने कहा था, गौतम गंभीर राहुल को लंबे समय तक देखना चाहते हैं। जैसे संजू सैमसन का मामला था, वैसे ही केएल राहुल को लेकर भी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अच्छी तरह बल्लेबाजी की और बेहतर मानसिक स्थिति में दिखे। हालांकि, हमें दूसरे टेस्ट को देखते हुए कड़े फैसले लेने होंगे क्योंकि सात दावेदार हैं और सिर्फ छह स्थान ही उपलब्ध है।

इस बीच, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने नेट सीजन में अतिरिक्त समय बिताया। पंत ने इस दौरान आक्रामक तेवर अपनाए। डस्काटे ने पंत के बारे में कहा था, पंत शानदार खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने बताया था कि वह घुटने में थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है वह सही रहेंगे। वह इस टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर