Explore

Search

October 16, 2025 10:32 pm

IND vs ENG: इनकी होगी छुट्टी……’मैनचेस्टर में खेल सकते हैं कुलदीप यादव और ध्रुव जुरैल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ी हुई है. सीरीज को बराबर करने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट मैच को हरहाल में जीतना होगा. इस दौरान तेज गेंदबाज आकाश दीप के पीठ में चोट की खबरें आ रही हैं.

इसकी वजह से उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट मैच में स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा मध्यक्रम के एक बल्लेबाज की प्लेइंग XI से छुट्टी हो सकती है.

नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……

करुण नायर की हो सकती है छुट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप के खेलने पर संशय बना हुआ है, जबकि खराब फॉर्म में चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर की प्लेइंग XI से छुट्टी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दोनों खिलाड़ियों की जगह पर स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, उनकी जगह ये जिम्मेदारी ध्रुव जुरैल की मिल सकती है. ध्रुव जुरैल को टीम में शामिल करने के लिए करुण नायर को टीम के बाहर रखा जा सकता है. करुण नायर तीन टेस्ट की 6 पारियों में केवल 131 रन ही बना पाए हैं. जबकि आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

आकाश दीप को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लगी थी चोट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप आकाश दीप पीठ और कमर की चोट से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से उनका मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन आकाश दीप को कमर में चोट लग गई थी. वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे और बाद में अपने ओवर पूरे करने में भी संघर्ष कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मैनचेस्टर पहुंचने पर आकाश दीप का दर्द बढ़ गया था. ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर