भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. हाल ही में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रनों से बाजी मारी थी. वहीं, अब सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है. टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसने अपना आखिरी टेस्ट मैच 8 साल पहले खेला था.
8 साल बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए 35 साल के ऑलराउंडर लियाम डॉसन को चोटिल ऑफ-स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया है. यह फैसला बशीर के चोट के कारण लिया गया, जो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बशीर की बायीं उंगली में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जिसके लिए उनकी सर्जरी की जाएगी. उन्हें ये चोट तब लगी जब लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा का तेज शॉट उनके हाथ पर जा लगा, जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद पूरा मैच खेला और टीम को जीत भी दिलाई.
दूसरी ओर लियाम डॉसन के लिए ये एक बड़ा मौका है. लियाम डॉसन, जो एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 7 विकेट चटकाए हैं और 84 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब सालों बाद उन्हें वापसी का मौका मिल गया है और चौथे टेस्ट में उनका खेलना तय माना जा रहा है.
