Explore

Search

December 7, 2025 11:55 pm

IND vs ENG: क्यूरेटर ने किया ये खुलासा……’जानें इंग्लैंड के लीड्स स्टेडियम की पिच कैसी है…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं लीड्स के मैदान प्रमुख रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा कि यहां असामान्य रूप से शुष्क मौसम और इंग्लैंड की आक्रामक खेल शैली ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अच्छी सतह की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

लीड्स आमतौर पर किसी सीरीज के बीच में टेस्ट मैच की मेजबानी करता है लेकिन यहां शुरुआती मैच के आयोजन ने बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है। रॉबिन्सन ईएसपीएनक्रिकइन्फो से हैं कहा कि, इंग्लैंड बस एक अच्छी सतह चाहता है ताकि हम गेंद की लाइन पर हिट कर सकें वे यही चाहते हैं।

Skin Care: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते समय ना करें ये छोटी-छोटी गलतिया……..

रॉबिन्सन को उम्मीद है कि शुरुआती दिन पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी लेकिन अपेक्षित गर्मी के कारण सपाट हो जाएगी। पिच ना केवल इंग्लैंड की बैजबॉल शैली के अनुकूल होगी बल्कि ये अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को भी मुकाबले में बने रहने का ज्यादा मौका देगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम में केएल राहुल सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे जिन्हें SENA देशों में अपने साधारन रिकॉर्ड को देखते हुए काफी कुछ साबित करना होगा।

वहीं बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं जो सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर आए हैं। करुण नायर ने पिछली बार 2017 में टेस्ट मैच खेला था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर