नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड से हारने के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई यानी बुधवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर करने को बेताब होगी.
भारतीय खेमे के एक बल्लेबाज के लिए इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. दरअसल, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.
द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जायसवाल
राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड रखते हैं. इन दोनों ने 40 टेस्ट पारियों में 2,000 रन का आंकड़ा छुआ है. राहुल द्रविड़ ने 1999 में टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की थी. दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में 2,000 टेस्ट रन का आंकड़ा हासिल किया.
यशस्वी जायसवाल क्या रचेंगे इतिहास
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल के नाम 1903 रन हैं. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 38 पारियां खेलीं. यानी यशस्वी को राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाने होंगे. ऐसा होने पर मुंबई का यह बल्लेबाज दो पूर्व दिग्गजों को पीछे छोड़ देगा और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाला भारतीय बन जाएगा.
यशस्वी जायसवाल अगर इस मैच में ये रिकॉर्ड तोड़ने में असफल भी होते हैं, तो यशस्वी भी द्रविड़ और सहवाग के साथ संयुक्त रूप से उसी स्थान पर पहुंच सकते हैं. क्योंकि यशस्वी बाकी दो पारियों की तरह 40 पारियों में 2,000 रन पूरे कर लेंगे.
यशस्वी के टेस्ट करियर के आंकड़े
यशस्वी ने दो साल पहले 12 जुलाई 2023 को कैरेबियाई टीम के खिलाफ लाल गेंद से क्रिकेट में पदार्पण किया था. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने पिछले दो वर्षों में 20 मैचों और 38 पारियों में 52.86 की बल्लेबाजी औसत से 1903 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक लगाया और 159 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.
