Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs BAN Live Score: टेस्ट में रवींद्र जडेजा के 300 विकेट पूरे…….’बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समाप्त…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Live Cricket Score Today, IND vs BAN 2nd Test Day 4 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया। दोनों दिन समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन उससे पहले हुई भारी बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी जमा हो गया था। सोमवार यानी 30 सितंबर को टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है।

बांग्लादेश 233 रन पर ऑलआउट

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समाप्त हो गई है। आज बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। जडेजा ने आखिरी विकेट के रूप में खालिद अहमद (0) को आउट किया। यह उनके टेस्ट करियर का 300वां विकेट रहा। वहीं, मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

Parenting: समय रहते करें इनमें बदलाव……..’बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं मां-बाप की ये 5 आदतें…..

बांग्लादेश को आज के दिन पहला झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा। वह 11 रन बना सके। इसके बाद लिटन दास 13 रन, शाकिब अल हसन नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच मोमिनुल ने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। मेहदी 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तैजुल पांच रन और हसन महमूद एक रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने खालिद को आउट कर बांग्लादेश की पारी 233 रन पर समेट दी।

बांग्लादेश को नौवां झटका

231 के स्कोर पर बांग्लादेश को नौवां झटका लगा। सिराज ने हसन महमूद को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक और खालिद अहमद क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश को आठवां झटका

230 के स्कोर पर बांग्लादेश को आठवां झटका लगा। बुमराह ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, हसन महमूद उनका साथ देने हैं। यह बुमराह का तीसरा विकेट रहा। इससे पहले वह मेहदी हसन मिराज और मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेज चुके हैं।

बांग्लादेश को सातवां झटका

224 के स्कोर पर बांग्लादेश को सातवां झटका लगा। बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वह 42 गेंद में 20 रन बना सके। उन्होंने मोमिनुल हक के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल मोमिनुल 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, तैजुल उनका साथ देने आए हैं।

चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू

चौथे दिन के दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश ने छह विकेट पर 210 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 106 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।

लंच ब्रेक

लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। आज बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आज का तीसरा और कुल छठा झटका दिया। आज पहले सत्र के खेल में 31 ओवर फेंके गए और बांग्लादेश ने 98 रन बनाए। इससे पहले जाकिर हसन (0), शदमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल शांतो (31) पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है। फिलहाल मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 13वां शतक रहा।

बांग्लादेश को छठा झटका

170 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। अश्विन ने शाकिब अल हसन को सिराज के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक 175 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रोहित ने एक हाथ से कैच लिया

बांग्लादेश को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। सिराज ने लिटन दास को रोहित के हाथों कैच कराया। रोहित ने मिड ऑफ पर छलांग लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया। फिलहाल मोमिनुल हक 62 रन बनाकर और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।

मोमिनुल का अर्धशतक

बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 138 रन है। मोमिनुल के साथ लिटन दास क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश को चौथा झटका

बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। चौथे दिन का यह बांग्लादेश को पहला झटका है। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक और लिटन दास क्रीज पर हैं। यह बांग्लादेश की पहली पारी है। टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर