Explore

Search

December 26, 2024 4:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs AUS: एक ही बार टीम ने खाया है गच्चा…….’भारत को जीतना होगा ऑस्ट्रेलिया का मजबूत किला…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा, लेकिन ये शायद सबसे अहम होने वाला है। एडिलेड में होने वाला मुकाबला डे ​नाइट का होगा और ये पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना करीब करीब नामुमकिन सा होता है। दुनियाभर की कई टीमें इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं। हालांकि एक अद्भुत मुकाबले में टीम हारी भी है। क्या टीम इंडिया भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसा ही कारनामा कर पाएगी, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा।

एडिलेड में इससे पहले टीम इंडिया साल 2020 में खेली थी पिंक बॉल टेस्ट 

एडिलेड का टेस्ट पिंक बॉल यानी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने एक पिंक बॉल टेस्ट खेला था, उसमें भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ये मुकाबला भी एडिलेड में ही खेला गया था। तब आपको याद होगा कि टीम इंडिया की पहली पूरी पारी केवल 36 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल खेला जाएगा। भारत ने हालांकि अपने घर पर कई सारे पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और जीत भी मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का किला फतेह करना अभी बाकी है।

BB 18: इन 7 खिलाड़ियों पर मंडरा रहे संकट के बादल……..’करणवीर से लेकर विवियन तक नॉमिनेट……

ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से 11 पिंक बॉल टेस्ट अपनी धरती पर जीते हैं 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट अपनी धरती पर खेले हैं। इसमें से 11 में उसे जीत मिली है, वहीं एक मैच में हारी है। ये मुकाबला गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर दिसंबर 2024 में यानी अब से करीब एक साल पहले खेला गया था। तब वेस्टइंडीज की टीम विजयी रही थी। उस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसफ ने कमाल का खेल दिखाया था। वेस्टइंडीज ने इस मैच को 8 रन के मामूली अंतर से जीतकर तहलका सा मचा दिया था। उसके बाद अब एक बार फिर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट हो रहा है। जिसका दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंतजार है।

डब्ल्यूटीसी के तहत होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टेस्ट मुकाबला इसलिए भी अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला मैच हार चुकी है और वो बदला लेने के लिए बेचैन होगी। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और उसे वो बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अपनी टॉप की कुर्सी बनाए रखनी है, तभी उसे फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। एक भी हार भारतीय टीम का खेल गड़बड़ा सकती है। इसलिए भारत को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर