Explore

Search

December 23, 2024 2:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs AUS: कहा- टीम इंडिया के लिए वह होंगे एक्स-फैक्टर………’भारत के इस गेंदबाज से डरे ट्रेविस हेड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने उन्हें ‘एक्स फैक्टर’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बुमराह बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाते हैं।

बुमराह शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे । आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सीरीज से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को डरा दिया है। बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिए थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिए गए छह विकेट शामिल हैं।

Vaani Kapoor Accident: पुलिस की गाड़ी से जोरदार हुई टक्कर……’फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट……

हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘उनका सामना करना नामुमकिन जैसा है। आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं, लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत हैं। वह एक्स फैक्टर हैं और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से हैं। बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिए और वह सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाले हैं।’

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पारंपरिक नहीं है और ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘वह बिल्ली की तरह दबे पांव आते हैं।’ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गए। उनके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आते हैं, बिल्कुल मिचेल जॉनसन की तरह।’

बुमराह के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में 56.67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘उनका एक्शन थोड़ा अलग है। उनकी आदत बनाने में समय लगता है। हमने उनके खिलाफ इतना खेल लिया है, लेकिन अभी भी उनके सामने लय पकड़ने में समय लगता है।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर