IND vs AUS Next Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं की ये मैच कितनी तारीख से शुरू होगा? और कितने बजे से आप इसे देख सकेंगे.
कितनी तारीख से शुरू होगा चौथा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट?
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे से शुरू होगा?
एक बार फिर भारतीय फैंस को इस मैच को देखने के लिए अपनी नींद से समझौता करना होगा, क्योंकि मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे.
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस बार 5 मैचों की है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता, तो वहीं तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ते हुए ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब बचे हुए 2 मैचों के खत्म होने के बाद पता चलेगा की भारत लगातार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराती है या फिर इस बार कंगारू टीम वापसी कर पाती है.
कहां देख सकते हैं मैच?
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलियाई की संभावित टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.