Explore

Search

October 17, 2025 2:32 am

IND vs AUS: बल्लेबाजी क्रम पूछे जाने पर केएल राहुल का पत्रकारों को जवाब……..’मुझे आपसे बताने को मना किया गया है’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को कहा कि वह टीम में फ्लोटर की भूमिका की मानसिक चुनौती से उबर चुके हैं और जब तक वह खेल रहे हैं तब तक वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। राहुल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 26 और 77 रन की पारियां खेली थीं और अपने प्रदर्शन से आलोचकों का दिल जीता था। खासतौर पर दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करते जो धैर्य उन्होंने दिखाया, उसने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी का आगाज किया था।

Bigg Boss 18 Nomination: जिन्होंने दिया साथ उनको ही किया नॉमिनेट…….’ईशा सिंह ने बदला पूरा गेम……

राहुल का पत्रकारों को मजेदार जवाब

अब रोहित टीम के साथ जुड़ चुके हैं और एडिलेड में शुक्रवार से शुरू हो रहे डे नाइट टेस्ट में उनके खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में यशस्वी के साथ रोहित ही ओपनिंग करते दिखेंगे। रोहित की वापसी के बाद राहुल से जब उनके बल्लेबाजी क्रम के बारे पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। पत्रकार ने राहुल से पूछा- क्या आपको पता है कि आप किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे? इस पर राहुल ने जवाब दिया- मुझे तो बताया गया है, लेकिन यह भी कहा गया है कि आपसे ये जानकारी साझा नहीं करूं। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इसके बाद राहुल ने फिर कहा- कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ प्लेइंग-11 में रहना चाहता हूं, जिसका मतलब मुझे कहीं भी बल्लेबाजी करने को मिले। आप जब मैदान पर जाते हैं और बल्लेबाजी करते हैं तो आप टीम के लिए खेल रहे होते हैं।’

‘मानसिक रूप से परेशान हो गया था’

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ठीक एक दशक पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। फिर वह पारी का आगाज करने लगे। टेस्ट और वनडे टीम में उनका बल्लेबाजी क्रम बदलता रहा और इससे वह मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई स्थान पर बल्लेबाजी की है। इससे पहले यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, न सिर्फ तकनीकी रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी। बल्लेबाजी क्रम बदलने से मैं सोचता था कि शुरुआती 20-25 गेंदों को कैसे खेलना है। मैं कितनी जल्दी आक्रामक हो सकता हूं? मुझे कितना सावधान रहने की आवश्यकता है? ये चीजें थीं जो शुरू में मुश्किल थीं।’

‘इस तरह राहुल ने खुद को संभाला’

दक्षिण अफ्रीका में दो शतक, ऑस्ट्रेलिया में एक शतक और इंग्लैंड में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन अब मैं टेस्ट और वनडे में हर बल्लेबाजी क्रम पर खेल चुका हूं तो इससे मुझे पता चला है कि मैं अपनी पारी को कैसे संभालना चाहता हूं।’ राहुल ने कहा कि अपने दिमाग में उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘चाहे मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं या मध्यक्रम में, अगर मैं शुरुआत में पहली 30-40 गेंदों खेल लेता हूं, तो सब कुछ नियमित बल्लेबाजी की तरह लगता है। मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं।’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर