auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:44 pm

IND Vs AUS: कपिल देव छूटे पीछे……..’Jasprit Bumrah बने विकेट किंग, गाबा में 2 विकेट लेकर रच डाला इतिहास…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गाबा के मैदान पर इतिहास रच डाला है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने।

उन्होंने इस दौरान पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा। बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा को (8 रन) आउट किया और फिर अगले ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को चलता किया।

Iran: यूट्यूब पर साझा किया था अपने गाने…….’ईरानी गायिका को हिजाब न पहनने के लिए पुलिस ने जेल में डाला……

 

Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़ डाला Kapil Dev का पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल कर लिए हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया। बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लायन के पास है, जिन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जबकि भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट बुमराह ने लिए हैं।

आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में नंबर-1 पर शुमार बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस मैच में अपना छठा विकेट लेने के बाद बुमराह ने भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

जसप्रीत बुमराह – 53 विकेट

कपिल देव – 51 विकेट

अनिल कुम्बले – 49 विकेट

रविचंद्रन अश्विन – 40 विकेट

बिशन सिंह बेदी – 35 विकेट

SENA देशों में भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

अनिल कुंबले – 141 विकेट

जसप्रीत बुमराह – 133 विकेट*

इशांत शर्मा – 130 विकेट

मोहम्मद शमी – 123 विकेट

जहीर खान – 119 विकेट

कपिल देव – 117 विकेट

बुमराह ने उस्मान और मार्नस का किया शिकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को 185 रन की लीड मिली।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। उस्मान ख्वाजा 7 गेंद का सामना करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने अगले ओवर में मार्नस को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। पंत ने उनका कैच लपका।

इस तरह बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की सीरीज में 20 विकेट पूरे किए। वह इस सीरीज में 21 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज 15 वितकेट भी नहीं ले सका है। इसके अलावा बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (62) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login