मेलबर्न टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो 30 दिसंबर तक खेला जाएगा।
हिटमैन का बल्ला रहा है शांत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की तीन पारियों में कुल 19 रन बनाए हैं।
रोहित प्रैक्टिस के दौरान हो गए थे चोटिल
मेलबर्न टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं।
बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा के फिट होने के बाद टीम इंडिया की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 होगी। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप शामिल हैं।