Explore

Search

February 4, 2025 5:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND Vs AUS: भारत की मजबूत प्लेइंग-11………’रोहित शर्मा के फिट होने के बाद मेलबर्न टेस्ट में ऐसी होगी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
मेलबर्न टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो 30 दिसंबर तक खेला जाएगा।

Union Budget 2025: स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा सकती हैं, निर्मला सीतारमण…….’सैलरीड क्लास को मिल सकता है तोहफा…….

हिटमैन का बल्ला रहा है शांत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की तीन पारियों में कुल 19 रन बनाए हैं।

रोहित प्रैक्टिस के दौरान हो गए थे चोटिल

मेलबर्न टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं।

बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा

रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा के फिट होने के बाद टीम इंडिया की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 होगी। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप शामिल हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर