auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 8:32 am

IND vs AUS: भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई…….’गाबा के बाद पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs AUS Day 4, 1st Test 2024 Live Score: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है।

The Great Indian Kapil Show: कपिल के सवाल पर दिया यह जवाब…….’क्या सीजन 3 में लौटेंगे सिद्धू……

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया को 227 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके।

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया को 227 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 12 रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कैरी और स्टार्क के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। जुरेल ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 307 रन की जरूरत है। भारत जीत से दो विकेट दूर है।

ऑस्ट्रेलिया 200 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 210 रन है। उन्हें जीत के लिए अभी भी 324 रन की जरूरत है। फिलहाल मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। भारत ऐतिहासिक जीत से तीन कदम दूर है।

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

182 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। भारत जीत से तीन विकेट दूर है। नीतीश ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया। वह 47 रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 352 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 161 के स्कोर पर छठा झटका लगा। बुमराह ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 101 गेंद में आठ चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। हेड ने मिचेल मार्श के साथ 87 गेंद में 82 रन की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया को अब 373 और रन की जरूरत है। फिलहाल मार्श के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।

दूसरे सत्र का खेल शुरू

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 126 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 408 और रन की जरूरत है। वहीं, भारत को पांच विकेट की दरकार है। मार्श और हेड के बीच अब तक 47 रन की साझेदारी हो चुकी है।

चौथे दिन लंच

चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 430 और रन की जरूरत है। फिलहाल ट्रेविस हेड 63 रन और मिचेल मार्श पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के विकेट रविवार को ही गंवा दिए थे। आज टीम को दो झटके उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में लगे। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। सिराज ने अब तक तीन विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।

हेड का अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं। अब कंगारुओं को 441 रन की जरूरत है। हेड 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि मिचेल मार्श खाता नहीं खोल सके हैं।

सिराज ने स्मिथ को आउट किया

79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 17 रन बना सके। स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ 62 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल ट्रेविस 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भी 455 रन की जरूरत है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login