IND A vs AUS A: इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश की खलल की वजह से जल्दी समाप्त हो गया है। भारत को 161 रनों के सामने ऑस्ट्रेलिया ए ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी भी 108 रनों की बढ़त है। भारत को यह दो सफलताए मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दिलाई। टीम इंडिया की नजरें दूसरे दिन कंगारुओं को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।
इस मैच में टॉस जीतकर मेजबानों ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराश किया। पूरी टीम मात्र 161 के स्कोर पर सिमट गई। ध्रुव जुरेल ने जरूर 80 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इस टेस्ट मैच के लिए ध्रुव जुरेल के अलावा केएल राहुल को भी चुना गया था, मगर राहुल पारी का आगाज करते हुए महज 4 ही रन बना पाए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ए के लिए माइकल नेसर ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इन चार में से दो विकेट तो उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन और साई किशोर के रूप में चटका दिए थे। नेसर के अलावा ब्यू वेबस्टर को तीन सफलताएं मिली।
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में दो झटके कप्तान नाथन मैकस्वीनी, कैमरून बैनक्रॉफ्ट के रूप में लगे।
इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए प्लेइंग XI-
इंडिया ए- मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रू, स्कॉट बोलैंड, कोरी रोचिचिओली
ऑस्ट्रेलिया ए- अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार