Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Income Tax Refund: जानें देरी होने पर क्या करना है जरूरी…….’इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया तो ऐसे करें स्टेटस चेक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी। 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल र दिया है। और अब बहुत सारे लोग अपना टैक्स रिफंड वापस आने का अंतजार कर रहे हैं। जिन टैक्सपेयर्स का टीडीएस या सरप्लस एडवांस टैक्स कटा था, उन्हें अब आईटीआर भरने के बाद रिफंड वापस मिलेगा। अगर आप भी अपना इनकम टैक्स रिफंड वापस आने का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप स्टेटस चैक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस

1.सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग https://www.incometax.gov.in पोर्टल पर जाएं

2. इसके बाद अपनी यूजर आईडी (PAN) और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने की जरूरत होगी।

3. इसके बाद My Account सेक्शन में जाएं

4. अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Refund/Demand Status सिलेक्ट करें

5. अब आप उस पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आप रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस पेज पर आपको एसेसमेंट ईयर, पेमेंट मोड, रेफ्रेंस नंबर और अपने रिफंड का स्टेटस चेक करने जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

6.इसके बाद आपको ‘Refund issued’, ‘Refund not determined’ या ‘Refund failed’ जैसी टर्म मिलेगी। हर स्टेटस में आपके रिफंड प्रोसेस की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारीमिलेगी।

Health Drinks: ये ड्रिंक्स दूर करेंगी सारी दिक्कतें……’बारिश के दिनों में गड़बड़ हो गया है, पाचन तो टेंशन नहीं…….’

NSDL Portal पर जाकर करें चेक

1.अगर आप ई-फाइलिंग पोर्टल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर भी रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

2. सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं।

3. इसके बाद अपने पैन की जानकारी डालें, एसेसमेंट ईयर सिलेक्ट करें और कैप्चा कोड एंटर करें।

4. अब रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए ‘Proceed’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

रिफंड में देरी होने पर क्या करें?

1.अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड आने में देरी हो रही है तो आप 1800-103-4455 नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या फिर ask@incometax.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

2. आप चाहें तो लोकल इनकम टैक्स ऑफिस भी जा सकते हैं। वहां जाकर आप संबंधित अधिकारियों से रिफंड से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

3. अगर इतना सब करने के बावजूद आपका रिफंड आने में देरी हो रही है तो आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर ‘e-Nivaran’ सेक्शन के तहत शिकायत दर्ज करानी होगी। अपनी समस्या की शिकायत करने का यह एक औपचारिक तरीका है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर