Explore

Search

October 15, 2025 7:25 am

इस मामले में बन सकते हैं नंबर 1, बस करना होगा ये काम…..’सूर्यकुमार यादव रच सकते हैं इतिहास……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई इंडियंस का आज आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में सामना पंजाब किंग्स से होना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस की नजरें पंजाब को धोकर ये खिताबी मुकाबला खेलने पर होगी ताकि वह छठी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सके। वहीं मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकलती है तो वह इतिहास रच सकते हैं। सूर्या की फॉर्म इस सीजन बेहतरीन रही है। वह ऑरेंज कैप के भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं। वहीं एबी डीविलियर्स का ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं।

एबी डीविलियर्स के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 15 रन दूर हैं।

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

डी विलियर्स ने 2016 में जब आरसीबी आखिरी बार फाइनल में पहुंची थी उस दौरान 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 687 रन बनाए थे।

जबकि सूर्या आईपीएल 2025 में अभी तक 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 673 रन बना चुके हैं। अगर आज उनके बल्ले से 15 और रन निकलते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की नजरें आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप पर भी होगी। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 759 रनों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। सूर्या अगर आज 87 रन और बनाते हैं तो वह इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हो जाएंगे। वहीं अगर उनकी टीम हार जाती है तो सूर्या 87 रन नहीं बना पाते तो उनका पहली बार ऑरेंज कैप जीतने का सपना इतना करीब पहुंचकर टूट जाएगा।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर