भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलना है. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट को जीतना बहुत ही जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया है. केएल राहुल ने तीनों ही टेस्ट मैच में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. अब चौथे टेस्ट में भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी. इतना ही नहीं, इस टेस्ट में केएल राहुल सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं.
नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……
इतिहास रचने को तैयार केएल राहुल
केएल राहुल मैनचेस्टर टेस्ट में एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं जो अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इंग्लैंड में हासिल नहीं की है. राहुल ने अभी तक इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच में 989 रन बनाए हैं और 1000 रन पूरा करने से वो 11 रन दूर है. अभी तक सिर्फ तीन ही भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 17 मैच में 54.31 के औसत से 1575 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और आठ अर्धशतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 13 मैच में 68.8 के औसत से 1376 रन बनाए हैं.
सुनील गावस्कर भी इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बना चुके हैं. उन्होंने 16 मैच में 41.14 के औसत से 1152 रन बनाए हैं. राहुल लिस्ट में 989 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं जबकि विराट कोहली ने 15 टेस्ट में 33.65 के औसत से 976 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. बता दें, कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.
केएल राहुल का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
केएल राहुल की बल्लेबाजी की सभी ने तारीफ की है. उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट मैच में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं. वो इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस टेस्ट सीरीज में राहुल ने दो शतक बनाए हैं. यही नहीं उनके नाम एक अर्धशतक भी है. मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है और सभी फैंस की निगाहें केएल राहुल पर जरूर होगी.
