Explore

Search

October 14, 2025 6:14 pm

भारत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र लिए व्रत रखती है: देखने जाती थी ‘खास’ चीज! प्रेमी संग पत्नी रोज करती थी, पति के ‘कब्र’ का दौरा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र लिए व्रत रखती है और कई तरह के जतन करती है. लेकिन जब पत्नी को प्यार नहीं होता तो वो पति को भगवान से बचाने की जगह उनके पास भेजने से भी नहीं कतराती. राजस्थान के बाड़मेर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति की ही हत्या कर दी. उसके बाद लाश को ऐसी जगह छिपाया कि सालभर किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. लेकिन आख़िरकार अपराध अब सामने आ गया.

मामला सादुलानियों का तला, सनावड़ा का है. यहां एक साल पहले खरताराम नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. अचानक ही युवक गायब हो गया था. उसके पिता ने मामला दर्ज करवाया था और उसकी नाबालिग बीवी पर संदेह जताया था. लेकिन एक साल तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली. अब स्पेशल टीम ने मामले को सुलझा लिया है. खरताराम की लाश को गांव से चार किलोमीटर दूर रेगजीन की बोरी से बरामद किया गया है. उसकी हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेशपुरी के साथ मिलकर कर दी थी.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च: स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे; कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा….

सालभर पहले की थी हत्या

खरताराम की तलाश गुजरात से लेकर राजस्थान तक चल रही थी. एक साल से पुलिस संघर्ष कर रही थी. इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई जो लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने खरताराम की पत्नी और उसके साथ स्कूल में पढ़ चुके दिनेश से भी कई बार पूछताछ कर चुकी थी. आखिरकार दिनेश ही पूछताछ में टूटा और सारा मामला उजागर हो गया. उसने बताया कि एक साल पहले उसने अपनी प्रेमिका और खरताराम की पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. दोनों ने लाश को रेगजीन के बोरे में बंद किया था ताकि बदबू ना आए. दिनेश के बयान के आधार पर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया.

रोज जाते थे कब्र पर

जिस जगह पर दोनों ने मिलकर लाश को छिपाया था, वहां हर दिन ही जाते थे. वो ये चेक करने जाते थे कि कहीं लाश से बदबू तो नहीं आ रही. पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है. लाश के कपड़े और गले में पहनी माला के आधार पर उसकी पहचान की जा सकीय. लाश की गर्दन कटी हुई थी और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. सालभर बाद अपने बेटे की ऐसी लाश देख घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. उन्होंने पुलिस से दोषियों को सजा देने की मांग की. चूंकि पत्नी नाबालिग है इस वजह से अभी उसे जेल नहीं भेजा गया है. वहीं दूसरा आरोपी दिनेश हवालात में है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर