अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तब एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने जेलेंस्की से एक अजीबोगरीब सवाल किया कि अमेरिका के ऑफिस का दौरा करते वक्त उन्होंने आखिर सूट क्यों नहीं पहना हैं?
15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……
जेलेंस्की ने सवाल का दिया जवाब
रियल अमेरिकाज वॉइस के चीफ कॉरेसपोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा, “आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास कोई सूट है? आप देश के उच्चतम कार्यालय का दौरा करने आए हैं. अमेरिका के बहुत से लोग आपसे नाराज है, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप ऑफिस की गरिमा का सम्मान नहीं करते.”
इस सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, “मैं इस युद्ध के खत्म होने के बाद ऐसे कपड़े पहनूंगा. शायद कुछ आपके जैसा या शायद उससे और बेहतर. मुझे नहीं पता. शायद इससे कुछ सस्ता. देखते हैं.”
जेलेंस्की के कपड़ों को लेकर पहले भी हो चुकी है टिप्पणी
ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने काले रंग की पैंट और स्वेटशर्ट और काले रंग के बूट्स पहने थे. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब किसी अमेरिकी यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कपड़ों को लेकर उन पर टिप्पणी की थी. दिसंबर 2024 में भी जेलेंस्की ने पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल के फिर से खुलने के समारोह, ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एलीसी पैलेस में बैठक के लिए भी इसी तरह के पोशाक पहने थे.
ट्रंप ने भी जेलेंस्की के पहनावे पर की टिप्पणी
ओवल ऑफिस में मुलाकात के बाद जैसे ही जेलेंस्की वेस्ट विंग में अपने काफिले से बाहर निकले. इसी दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत उनके पहनावे को लेकर टिप्पणी की. डोनाल्ड ट्रंप ने कटाक्ष के अंदाज में कहा, “आज आप सभी ने अच्छे कपड़े पहने हैं.”
