Explore

Search

November 13, 2025 5:30 am

बंद कमरे में राहुल ने कांग्रेस नेताओं को दिया जीत का मंत्र……’RJD के साथ गठबंधन आगे रहेगा या नहीं…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे में कांग्रेस नेताओं को आगाामी विधानसभा चुनाव में जीत का गुप्त मंत्र दिया है. सदाकत आश्रम में बंद कमरे में नवनियुक्त जिलाध्यक्षों और कोर कमिटी के नेताओं के साथ उनके फोन बंद कराकर राहुल गांधी ने ये मंत्र दिया. बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में आज तो गठबंधन है, आगे रहेगा या नहीं यह राहुल ही बताएंगे.

राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे. इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी बिहार कोर कमिटी के साथ बंद कमरे में नेताओं के मोबाइल फोन बंद करवाकर लगभग एक घंटे तक बैठक की. बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आरजेडी के साथ आज गठबंधन है, आगे रहेगा या नहीं, यह राहुल गांधी ही बताएंगे.

Health Tips: जानिए क्या हैं इसके नुकसान…..’बच्चे को बार-बार नेबुलाइजर देना सेहत पर पड़ सकता है भारी……

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बंद कमरे की बैठक में राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस की रणनीति बदलने पर जोर दिया. कुछ गुप्त मंत्र भी मिला है. हालांकि रणनीति बदलने के संकेत मिलने लगे हैं जो कांग्रेस ने अपने 40 जिलाध्यक्षों को बदलकर दिया है. बैठक में यह भी तय हुआ है कि प्रदेश की नई कमिटी जो बनेगी इसमें भी दो तिहाई दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यकों को स्थान मिलेगा. राहुल गांधी ने बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में दलितों के मुद्दों को लेकर धरना, प्रदर्शन, आंदोलन चलाने को कहा.

सोमवार को बिहार पहुंचे थे राहुल

बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी सोमवार को बिहार पहुंचे. राहुल इस दौरान सदाकत आश्रम पहुंचे. इससे पहले उन्होंने बेगूसराय में पदयात्रा और पटना में एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया.

कांग्रेस की राज्य इकाई द्वारा साझा की गई बैठक की एक छोटी वीडियो क्लिप के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का देखो देखो शेर आया के नारे के साथ स्वागत किया. राहुल अपनी सभाओं में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राय बब्बर शेर कहकर प्रोत्साहित करते हैं.

क्या बोले राहुल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन दलितों, महिलाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के उत्थान के लिए काम करेगा. पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोग हमेशा की तरह इस बार भी भारत को नई दिशा दिखाएंगे.

उन्होंने कहा, महागठबंधन दलितों, महिलाओं और ईबीसी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हम जाति जनगणना के जरिए देश का एक्स-रे करेंगे लेकिन बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति जनगणना के खिलाफ हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर