Explore

Search

December 22, 2024 11:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Imane Khelif Not A Woman: लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा………’पेरिस ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इमान खलीफ महिला नहीं पुरुष हैं………

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Imane Khelif not a woman: अल्जारिया की महिला मुक्केबाज इमाने खलीफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लीक हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, इमाने खलीफ जैविक तौर पर महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक खेलों में उन्‍होंने 66 किग्रा वर्ग मुक्‍केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था।

पेरिस ओलंपिक खेल 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली अल्जारिया की महिला मुक्केबाज इमाने खलीफ एक नए विवाद में फंस गई हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 25 वर्षीय इमाने खलीफ जैविक तौर पर महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उनके पुरुषों वाले प्राइवेट पार्ट छोटे हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान इमाने खलीफ के जेंडर को लेकर तब विवाद बढ़ गया था, जब उनकी विपक्षी ने उनके मुक्‍के के प्रहारों को पुरुषों जैसा बताकर मैदान छोड़ दिया था। इसके बाद इमाने ने पेरिस ओलंपिक में 66 किग्रा वर्ग मुक्‍केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था।

BB18: कहा- ट्रॉफी छोड़ो इसने किसी को थप्पड़ भी मारा तो…….’इस कंटेस्टेंट से है रजत की पहले से दोस्ती…….

पत्रकार ने लीक की मेडिकल रिपोर्ट

हाल ही में इमाने खलीफ की एक मेडिकल रिपोर्ट लीक हुई है, जो जून 2023 की है। यह मेडिकल रिपोर्ट पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लैमिन डेबाघिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है। इस रिपोर्ट को फ्रांस के एक पत्रकार ने लीक की है।

इमाने खलीफ के अंदर एक्सवाई क्रोमोसोम

रिपोर्ट में साफ लिखा है कि इमाने खलीफ के अंदर एक्सवाई क्रोमोसोम हैं और वह जैविक रूप से पुरुष हैं। उनके अंदर कोई गर्भाशय नहीं है, जो महिलाओं में होता है। इसमें यह भी लिखा है कि खलीफ 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित हैं, जो यौन विकास का एक विकार है और यह सिर्फ जैविक पुरुषों में पाया जाता है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर