इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानि आईआईटी बॉम्बे अपने प्लेसमेंट के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. बता दें कि हालिया बैच यानि कि 2023-24 सेशन में कॉलेज के 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट हासिल हो गई है. मंगलवार को आईआईटी बॉम्बे ने खुद अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार 2,414 छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए थे. ऐसे में जानें किस हिसाब से छात्रों को मिला इस बार का प्लेसमेंट.
Healthy Dinner Tips: क्या खाएं और किसे कहें न…….’कब करें रात का भोजन……
कुछ इस प्रकार हुई प्लेसमेंट
आईआईटी बॉम्बे में इस साल कुल 2414 छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए थे जिसमें से 22 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला, वहीं 258 छात्रों ने प्री प्लेसमेंट स्वीकार किए, 78 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी का ऑफर मिला, और इस साल का औसतन सीटीसी 23 लाख रहा.
इस स्ट्रीम में हुआ सबसे अधिक प्लेसमेंट
इस साल आईआईटी बॉम्बे में बात करें अगर सबसे अधिक प्लेसमेंट वाले स्ट्रीम की तो वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग रहा. इस विभाग के कुल 217 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है.
4 लाख का रहा न्यूनतम पैकेज
बता दें, कि इस साल आईआईटी बॉम्बे का न्यूनतम प्लेसमेंट 4 लाख का रहा. इस प्लेसमेंट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा काफी ज्यादा चल रही है कि लाखों खर्च कर के जेईई की तैयारी करने के बाद और लाखों की फीस खर्च करने के बाद आईआईटी में ऐसा प्लेसमेंट हासिल होना सही नहीं है.