Explore

Search

March 10, 2025 3:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IIFA Awards 2025 Winners List: यहां देखें पूरी विनर लिस्ट……’कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर, ‘लापता लेडीज’ को मिले 5 अवॉर्ड…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IIFA Awards 2025 Winners List: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के 25वें एडिशन का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ। इसमें शनिवार को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स और रविवार को आईफा मैन अवॉर्ड के विनर्स की घोषणा की गई, जिसमें थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड्स मिले। इसमें ‘भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के हिस्से में बेस्ट फिल्म के साथ 4 और अवॉर्ड आए।

इसके अलावा इस अवॉर्ड नाइट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन समेत की स्टार्स ने परफॉर्म भी किया। वहीं, कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया। चलिए अब आपको बताते हैं आईफा मैन अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट।

जैन धर्म की विविधता में एकता की तलाश

यहां देखें IIFA मैन अवॉर्ड्स 2025 की विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म

लापता लेडीज

बेस्ट डायरेक्टर

किरण राव- लापता लेडीज

परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल)

कार्तिक आर्यन- भूल भुलैया 3

परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल)

नितांशी गोयल- लापता लेडीज

परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल

राघव जुयाल- किल

परफॉर्मेंस इन लीडिंग सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

जानकी बोड़ीवाला- शैतान

परफॉर्मेंस इन लीडिंग सपोर्टिंग रोल (मेल)

रवि किशन- लापता लेडीज

बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)

बिप्लब गोस्वामी- लापता लेडीज

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा 

राकेश रोशन

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर 

संपत राय- लापता लेडीज

बेस्ट लिरिक्स 

प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)

बेस्ट एडिटिंग 

जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)

बेस्ट स्क्रीनप्ले 

स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)

बेस्ट डेब्यू एक्टर 

लक्ष्य लालवानी (किल)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस 

प्रतिभा रांटा- लापता लेडीज

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर

कुणाल खेमू- मडगांव एक्सप्रेस

बेस्ट सिंगर मेल 

जुबिन नौटियाल- दुआ (आर्टिकल 370)

बेस्ट सिंगर फीमेल 

श्रेया घोषाल- मेरे ढोलना (भूल भुलैया 3)

बेस्ट साउंड डिजाइन

सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे- (किल)

बेस्ट डायलॉग 

अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर – आर्टिकल 370

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी 

रफी महमूद- किल

बेस्ट कोरियोग्राफी 

बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)

बेस्ट वीएफएक्स
रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर