auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 12:40 am

IIFA 2025 LIVE Updates: स्टेज पर शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आईं करीना कपूर……’जयपुर में शुरू हुआ IIFA का जश्न…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दो दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) की शनिवार से शानदार शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां 8 और 9 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम की गवाह बनने के लिए पिंक सिटी पहुंची हैं. सेलेब्स की लंबी लिस्ट में सबके चहेते शाहरुख खान, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर का नाम शामिल है.

Rakhi Sawant On Ramadan: बोले- मज़ाक़ बनाकर रख दिया………’मेरा रोजा टूट गया…’, Rakhi Sawant का गलती से टूटा रोजा तो लोगों ने किया ट्रोल…..

आज IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन

आज यानी 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा, जिसे अपारशक्ति खुराना के साथ विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे. तीनों अभिनेता इस वक्त जयपुर में हैं और कार्यक्रम के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं. वहीं 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी अपनी दमदार प्रस्तुति देंगी.

‘भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है’

आईफा के सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ पहुंचे, जहां गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद नोवोटल ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम शर्मा ने कहा, ‘हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा. इससे राजस्थान को देश में अलग पहचान मिलेगी. इस आयोजन से राजस्थान में कॉन्सर्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.’

‘राजस्थान में शादी के लिए 1 साल की वेटिंग’

सीएम भजनलाल ने बताया, ‘जब मैं कोरिया गया था तब वहां एक बिजनेसमेन ने राजस्थान में शादी करने की इच्छा जताई थी. लेकिन एक साल की वेटिंग थी. पिछले साल से अब तक 150 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज जैसे कई शूट राजस्थान में हुए हैं. चितौड़गढ़ के किले पर फिल्माया हुआ गीत ”आज फिर जीने की तमन्ना है” आज भी जुबान पर रहता है.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login