अगले हफ्ते 21 कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट पड़ रही है. इन कंपनियों में से 2 कंपनियों डीसीएस श्रीराम जिसने 2 रुपये का डिविडेंड दिया है और टीडी पावर सिस्टम्स जिसने 0.6 रुपये का डिविडेंड दिया है, को छोड़कर बाकी कंपनियों की एक्स डेट 12 नवंबर या उसके बाद पड़ रही है. ऐसे में जो निवेशक इन स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं और साथ ही डिविडेंड का भी फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए मौका बाकी है. दरअसल एक्स डेट के साथ स्टॉक में खरीद पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. इसके लिए एक्स डेट से पहले ही शेयर खरीदना होगा. एक नजर डालें उन कंपनियों पर जिनकी एक्स डिविडेंड डेट अगले हफ्ते है.
सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……
12 नवंबर
12 नवंबर को जिन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है उसमें डी लिंक इंडिया लिमिटेड (अंतरिम डिविडेंड- 5 रुपये), इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (अंतरिम डिविडेंड-5.5 रुपये), आईआरएफसी (अंतरिम डिविडेंड-0.8 रुपये), पीडीएस (अंतरिम डिविडेंड-1.65 रुपये) शामिल हैं.
,14 नवंबर
14 नवंबर को जिन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है उसमें एप्टस वैल्यू हाउसिंग (अंतरिम डिविडेंड-2 रुपये), अमारा राजा एनर्जी (अंतरिम डिविडेंड-5.3 रुपये), एस्ट्रल (अंतरिम डिविडेंड-1.5 रुपये), कंटेनर कॉर्पोरेशन (अंतरिम डिविडेंड-3.25 रुपये), ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज (अंतरिम डिविडेंड-0.3 रुपये), इंडियन मेटल एंड फैरस अलॉय (अंतरिम डिविडेंड-10 रुपये), आईआरसीटीसी (अंतरिम डिविडेंड-4 रुपये), केपी एनर्जी (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), केपीआई ग्रीन एनर्जी (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), ऑयल इंडिया (अंतरिम डिविडेंड- 3 रुपये), पेज इंडस्ट्रीज (अंतरिम डिविडेंड-250 रुपये), पावर ग्रिड (अंतरिम डिविडेंड-4.5 रुपये), क्यूजीओ फाइनेंस (अंतरिम डिविडेंड-0.15 रुपये), राइट्स लिमिटेड (अंतरिम डिविडेंड- 1.75 रुपये) शामिल हैं.