Explore

Search

October 16, 2025 3:27 am

ट्रंप: अगर मस्क भारत में टेस्ला की फैक्टरी शुरू करते हैं तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वाशिंगटन, 20 फरवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर एलन मस्क की टेस्ला कंपनी भारत के शुल्क से बचने के लिए वहां फैक्टरी का निर्माण करती है, तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा।

ट्रंप की यह टिप्पणी शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि करने के उनके बयानों के बीच आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……

हाल में ‘फॉक्स न्यूज’ के सीन हैनिटी के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनकी बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वसूलता है।

ट्रंप ने कहा कि मस्क के लिए भारत में कार बेचना ‘‘असंभव’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वे शुल्क लगाकर ऐसा करते हैं… उदाहरण के लिए भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेच पाना असंभव है।’’

ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर वह (मस्क) भारत में फैक्टरी बनाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे साथ अन्याय होगा। यह बहुत अनुचित है।’’

सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख मस्क भी इस साक्षात्कार के दौरान मौजूद थे।

कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिक कार निर्माता ‘टेस्ला’ ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें ‘बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट’ और ‘कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट’ शामिल हैं।

इस कदम को कंपनी के देश में प्रवेश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित नौकरी के भर्ती आवेदन के अनुसार, ये पद ‘मुंबई उपनगरीय’ क्षेत्र के लिए हैं।

साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ शुल्क के मुद्दे पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा… आपको यह करना होगा। हम आपके साथ बहुत निष्पक्ष रहेंगे।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत द्वारा लगाए गए शुल्क 36 प्रतिशत हैं, इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘यह बहुत बहुत ज्यादा है।’’

मस्क ने कहा, ‘‘यह 100 प्रतिशत है – ऑटो आयात 100 प्रतिशत है।’’

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘‘हम यहां जो करने जा रहे हैं, वह है जवाबी शुल्क। हम जवाबी शुल्क लगाएंगे। आप जो भी हमसे शुल्क वसूलेंगे हम आप पर भी उतना ही शुल्क लगाएंगे।’’

मस्क ने कहा, ‘‘ ये ठीक बात है।’’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर